Alwar News : अलवर पुलिस ने एटीएम लूट की वारदात शामिल पांच हथियारबंद बदमाश दबोचे
Feb 08, 2023, 11:24 AM IST
Alwar News : अलवर की सदर थाना पुलिस ने एटीएम की लूट की वारदात करने से पहले 5 बदमाशों को दबोचा है. बदमाशो के कब्जे से एक 32 बोर का देशी कट्टा , 12 जिंदा कारतूस , एक गाड़ी, लेपटॉप, गेंती, आरी जब्त की है. आरोपी सदर थाना इलाके के कटोरी वाला तिबारा के पास एटीएम उखाड़ने की फिराक में थे.