Alwar News: अलवर को मिलेगी एक नई ट्रेन की सौगात, सांसद महंत बालक नाथ करेंगे हरी झंडी दिखाकर रवाना

Nov 13, 2022, 09:32 AM IST

Alwar News: अलवर को जल्दी ही एक नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. सांसद महंत बालक नाथ बाड़मेर- मथुरा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ट्रेन संख्या- 20489 जयपुर- बाड़मेर का विस्तार अब 14 नवंबर से वाया अलवर- मथुरा तक हो जाएगा. 14 नवंबर सुबह सांसद महंत बालक नाथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. सांसद खुद ट्रेन यात्रा में अलवर से रामगढ़ -गोविंदगढ़ तक आमजन के साथ यात्रा भी करेंगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link