Alwar News : थानागाजी में नगरपालिका में भुगतान नहीं मिलने से खफा ठेकेदार ने आत्मदाह का किया प्रयास
Feb 21, 2023, 11:49 AM IST
Alwar News : थानागाजी में नगरपालिका के अधीन नियुक्त ठेकेदार डाल चंद सैनी का भुगतान नहीं मिलने से खफा होकर ठेकेदार ने आत्मदाह का प्रयास किया. बता दे कि डाल चंद सैनी सपना कंस्ट्रक्शन के मालिक हैं इनका विगत 1 साल से भुगतान नहीं मिलने के कारण नगर पालिका में करीब डेढ़ करोड़ रुपए नगर पालिका में बकाया है. जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया. जिसके कारण नगरपालिका कार्यालय के बाहर नगरपालिका के ठेकेदार डालचंद सैनी व उसके भतीजे रामपाल सैनी ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया जिससे नगर पालिका परिसर में हंगामा हो गया.