Alwar News: बलजीत के बयान पर बालकनाथ का पलटवार, मैं सामने आया तो बलजीत का हार्टफेल न हो जाए
Jan 11, 2023, 11:32 AM IST
Alwar News: बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के बयान पर अलवर से BJP सांसद बाबा बालकनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत टिप्पणियां राजनीति में कहीं शोभा नहीं देती है. यादव को रात को मेरा भूत दिखता है. वो रात को उठकर देखता है बाबाजी आ गए. कमजोर दिल का आदमी है. मुझे डर है कि कभी उसके सामने आ जाउं और उसका हार्ट फेल हो जाए और मुझ पर दोष ना आ जाए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)