Alwar News : बदमाशों और पुलिस की बीच चलीं गोलियां, बहरोड़ पुलिस ने मुन्ना खोहरी हत्या कांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
Mar 10, 2023, 12:14 PM IST
Alwar News : 7 मार्च को जिला परिषद प्रतयाशी को गोली मारकर हत्या करने के मामले में बहरोड़ पुलिस व डीएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी खोहरी निवासी अजय यादव उर्फ अजय खोहरी पुत्र रामनिवास को किया गिरफ्तार. इस दौरान पुलिस बदमाशों को पकड़ने गई तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस और बदमाशों के बीच रात करीब तीन बजे मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश अजय खोहरी के पैर में एक गोली तो वहीं दूसरी ओर बदमाश ने डीएसटी की गाड़ी में पर गोली मारी.देर रात को बदमाश अजय खोहरी का कस्बे के निजी अस्पताल में पुलिस ने इलाज करवा कर उसे अब गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश को बहरोड़ थाना पुलिस 108 एम्बुलेंस की सहायता से बहरोड़ थाने पर लेकर आई है. जहाँ पर भिवाडी एसपी अनिल कुमार बेनीवाल खुद बदमाश से पूछताछ कर रहे हैं