Alwar News : अलवर के मामा गुटखा व्यवसायी के सीजीएसटी की रेड, जानिए पूरा मामला
Apr 26, 2023, 18:45 PM IST
Alwar News : अलवर में मामा गुटखा व्यवसायी के यहां सीजीएसटी विभाग ने छापेमारी की है. गुटखा व्यवसायी की फेक्ट्री में जांच चल रही है. यहां फेक्ट्री के अंदर आने जाने पर पाबंदी लगाई गई है. खुद मामा सुपारी के मालिक राजन और रोबिन झिरिवाल भी अंदर मौजूद है. छापे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्टा हो गई, जिन्हे पुलिस की ओर से हटाया गया.