Alwar News : रामगढ़ से कांग्रेस MLA साफिया जुबेर बोलीं- हम राम-कृष्ण के वंशज
Mar 01, 2023, 21:48 PM IST
Alwar News : राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस की मुस्लिम विधायक साफिया खान ने बड़ी बात बोलीं है. रामगढ़ से विधायक साफिया जुबेर ने खुद को और मेव समाज को राम-कृष्ण का वंशज बताया. साफिया ने कहा कि मेव लोग अलवर, भरतपुर, नूंह और थोड़ा मथुरा में बसते हैं, जहां कृष्ण जी का जन्म हुआ था. रामगढ़ सीट से विधायक साफिया जुबेर ने कहा- मैंने भी जागाओं से थोड़ा इतिहास निकलवाया कि हमारा अतीत क्या है? उसमें यह निकलकर आया कि मेव तो राम और कृष्ण के वंशज हैं.