Alwar News : अलवर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्यवाही, शराब की बरामद
Feb 08, 2023, 10:00 AM IST
Alwar News : अलवर में आबकारी थाना पुलिस ने महुआ स्थित भोपर टप्पा गांव में दबिश देकर अवैध स्प्रिट निर्मित नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडा फोड़ किया है. सहायक आबकारी अधिकारी अंकित अवस्थी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली की महुआ भोपर टप्पा गांव में अवैध रूप से नकली शराब बनाकर सप्लाई की जा रही है.