Alwar News: बहरोड़ में टीचर को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले चार को 7 साल की सजा
Sep 17, 2022, 11:26 AM IST
Alwar News: बहरोड क्षेत्र में मांडन थाना में सहकर्मी टीचर को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में एडीजे कोर्ट ने चार स्कूल टीचरों को 7-7 साल की सजा और 5000- 5000 रुपये का जुर्माना लगाया है. जहां पर 2014 में एयरटेल संस्था को स्कूल चलाने के लिए परमिशन दी थी.