Alwar News : बहरोड़ के खोरी गांव में धुलंडी की रात बदमाशों के द्वारा की गई गैंगवार
Mar 08, 2023, 13:14 PM IST
Alwar News : बहरोड के खोहरी गांव में धुलंडी की रात को बदमाशों के द्वारा गैंगवार की गई. इस दौरान गैंगवार में संजय यादव उर्फ मुन्ना खोहरी की मंदिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की जिम्मेवारी गांव के ही बदमाश अजय खोहरी ने सोशल मीडिया पर हत्या करने की जिम्मेवारी ली है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बदमाश अजय खोहरी और साथी रवि बेगपुर हरियाणा के द्वारा मोबाइल पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में न्होंने हत्या करने की बात का बोली है.