Alwar News: अलवर रियासत में पूर्व महाराजा जय सिंह के समय पाले जाते थे चीते
Sep 18, 2022, 18:35 PM IST
Alwar News: अलवर रियासत में पूर्व महाराजा जय सिंह के समय चीते पाले जाते थे. जिन्हें बाकायदा शिकार के लिए ट्रेनिंग दी जाती थी. जहां ट्रेनर रहते थे और चीतों को ट्रेनिंग देते थे आज भी वहां चीतावन नाम की गली है. उस समय इस इलाके को चीतों वाला मोहल्ला कहते थे.