Alwar News: अलवर में बड़ी मात्रा में गांव में छापा मारकर नकली दूध पकड़ा
Dec 27, 2022, 12:27 PM IST
Alwar News: अलवर में बड़ी मात्रा में नकली दूध पकड़ा गया. सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने देर रात को एक गांव में छापा मारकर. रिफाइंड तेल से दूध बनाते 2000 लीटर सिंथेटिक दूध को पकड़ा. हालांकि कार्रवाई को देखकर मिलावट करने वाला युवक तो भाग गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)