Alwar News: रात में अचानक दौरे पर निकले MLA बाबा बालकनाथ, अस्पताल में मचा अफरा-तफरी का माहौल
Alwar News: तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ ने आज रात अचानक अपने विधानसभा इलाके में दौरा करने निकल गए. विधायक ने सबसे पहले तिजारा के सरकारी अस्पताल का दौरा किया. जहां पर विधायक ने जाते ही नाइट ड्यूटी रजिस्टर को पकड़ लिया और उसने नाइट ड्यूटी पर लगाए गए डॉक्टर को देखने लगे. Watch Video. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-