Alwar News : पुलिस और गौ तस्करों का आमना-सामना, देखिए वीडियो
Jun 05, 2023, 21:36 PM IST
Alwar News : तिजारा क्षेत्र के गोठड़ा गांव में पुलिस व गौ तस्करों के बीच भिड़ंत हो गई. गौ तस्करों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. दरअसल गोठड़ा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस को सूचना मिली थी कि कोटपूतली की तरफ से गौ तस्कर एक पिकअप में भरकर गायों को गौ तस्करी के लिए ले जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी की और सड़क पर किलो का पट्टा बिछा दिया. जैसे ही गौ तस्करों की गाड़ी आती हुई दिखाई दी, पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन गौ तस्कर कीलो के पट्टे पर से गाड़ी को कूदाते हुए तेज गति से भगा कर ले गए.