Alwar News : अलवर में पुलिसकर्मी से हाथापाई करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
Apr 07, 2023, 16:47 PM IST
Alwar News : अलवर में पुलिसकर्मी से हाथापाई करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल यह मामला बहरोड का जहां नए बस स्टैंड पर गुरुवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर पर भंडारा चल रहा था. यहां भारी भीड़ और ट्रैफिक था यहां एक युवक द्वारा आरएसी के जवान के साथ शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए धक्कामुक्की व मारपीट की गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में नजर आ रहा आरोपी आरएसी के जवान राजकुमार के साथ अभद्रता और गाली गलौच कर रहा है. यहां तक कि पुलिसकर्मी से मारपीट भी की गई. इस दौरान वहां खड़े लोगो ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है. आरोपि की पहचान नांगल चौधरी निवासी प्रवीण कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने शराब के नशे में उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.