Alwar News : गाय ने आठ थन वाली बछिया को दिया जन्म, हर तरफ हो रही चर्चा
Jan 11, 2023, 20:40 PM IST
Alwar News : कुदरत का ऐसा करिश्मा की हर कोई हैरान है. मामला ही कुछ ऐसा है बहरोड के जैनपुरबास गांव का. जहां पर मंगलवार की रात को एक गाय ने 8 थन वाली बछिया को जन्म दिया. जिसके बाद गांव में कौतूहल का विषय बन गया और लोग दूर-दूर से गाय की बछिया को देखने आ रहे हैं.