Alwar News: सरिस्का से एक और बड़ी खुशखबरी, आज 3 शावकों के साथ दिखी ST 17
Jun 11, 2024, 22:10 PM IST
Alwar News: अलवर के सरिस्का से आई खुशखबरी. आज 3 शावकों के साथ ST 17 दिखाई दी. 4 महीनों में सरिस्का में अब तक 13 शावकों ने जन्म लिया. सरिस्का में टाइगर का कुनबा बढ़ता जा रहा है. 11 मेल टाइगर, 14 फीमेल टाइग्रेस और 18 शावक हो चुके हैं. सरिस्का में टाइगर की संख्या अब 43 तक पहुंच चुकी है. देखिए वीडियो-