Alwar News : अलवर के सरिस्का में नजदीक से दिखी बाघिन ST-9
May 10, 2023, 20:40 PM IST
Alwar News : अलवर जिले के सरिस्का बाघ परियोजना में लगातार हो रही बाघों की साइटिंग से पर्यटकों का गर्मियों के दिनों में सरिस्का में इजाफा होने लगा है. अक्सर देखा जाता है कि गर्मियों के दिनों में पर्यटक सरिस्का बहुत कम संख्या में पहुंचते हैं. आज सुबह जंगल सफारी के दौरान बाघिन st9 पर्यटकों को काफी नजदीक से दिखी और पानी के हौद के ऊपर से छलांग लगाते हुए निकल गई. वही 500 मीटर आगे ही युवा बाघ st21 भी पर्यटकों को नजर आया.