Alwar News : बानसूर के रामपुर में चलते-चलते पुल से लटक गया ट्रैक्टर, देखिए वीडियो
May 14, 2023, 11:05 AM IST
Alwar News : बानसूर के रामपुर में सुबह सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. चालक ने समय रहते अपनी जान बचा ली. घटना बानसूर के रामपुर के गुढा भाखरवाला के समीप बाईवाला की सुबह 8 बजे की है. जहा सुबह गुढा - भाखरवाला की तरफ से ट्रैक्टर ट्राली में खाद भरकर आ रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर बाईवाला के पास पुल से नीचे लटक गया. जिसमें ट्रैक्टर चालक ने कुदकर अपनी जान बचाई.