Alwar News: बहरोड में खाटू श्याम जा रहे भक्तों से भरी बस को ट्रेलर ने मार दी टक्कर, मची चीख पुकार
Apr 01, 2023, 15:03 PM IST
Behror, Alwar News: दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड़ दहमी गांव के पास दिल्ली से खाटूश्यामजी जा रही प्राइवेट बस और ट्रेलर में टक्कर हो जाने से बस में हाहाकार मच गया. साथ ही घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनको एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पुलिस थाने के हेडकोंस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब 5:30 की जहां पर बहरोड़ के दहमी गांव के पास दिल्ली से खाटूश्यामजी जा रही बस के आगे ट्रेलर चालक ने ओवरटेक करते समय अचानक ब्रेक लगा ली, जिससे बस ट्रेलर से जा टकराई और यह हादसा हो गया. गनीमत रही बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. बस चालक ने बस को नाले में दे दिया.