Alwar News: गिद्धों से गुलजार हुआ सरिस्का बाघ परियोजना, रोमांचित हुए पर्यटक
May 09, 2024, 14:05 PM IST
Alwar News: अलवर (Alwar) के सरिस्का बाघ परियोजना (Sariska Tiger Project) के जंगल में आज वर्षों बाद काफी संख्या में गिद्धों (Vultures) का झुंड देखा गया. जिले में विलुप्त हो रहे गिद्धों के अचानक मिलने के बाद वन विभाग उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर हुआ है. दरअसल सरिस्का के करणा का बास एनीकट के पास टाइगर (Tiger) के द्बारा किए गए शिकार पर गिद्धों के झुंड को पर्यटकों ने देखा और इस नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैद किया. गिद्धों का ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है. सरिस्का जंगल में पिछले कई सालों से गिद्ध लुप्त हो गए थे. गिद्धों के संरक्षण व सुरक्षा के लिए विभागीय कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं.