Alwar News : रामगढ़ में बच्चे के साथ ट्रेन के सामने आई महिला, चंद सेकेंड पहले आई ट्रेन, देखिए फिर क्या हुआ
Apr 13, 2023, 11:19 AM IST
Alwar News : अलवर के रामगढ़ में एक महिला अपने तीन साल के बच्चे के साथ ट्रैक पर सुसाइड करने जा पहुंची. कुछ ही देर में वहां से ट्रेन गुजरने वाली ही थी कि वहां मौजूद गेटमैन दौड़ा और महिला को वहां से हटाया. गनीमत थी कि इसके महज कुछ सेकेंड में ही ट्रेन वहां से गुजरी. लेकिन, गेटमैन की वजह से मां और बेटे दोनों की जान बच गई. मामला रामगढ़ अलवर- मथुरा रेलमार्ग का है.