Alwar News: चलती ट्रेन से गिर गया था युवक, देवदूत बनकर आए आरपीएफ के जवान ने बचाई जान
Oct 14, 2023, 13:59 PM IST
Alwar News: आरपीएफ जवान (RPF) की सजगता और तत्परता ने युवक की जिंदगी बचाई. वीडियो (Viral Vidoe) में आप देख सकते हैं कि चलती ट्रेन (Indian Railway) से पैर फिसलने के कारण युवक गिर गया. तुरंत आरपीएफ जवान भागते हुए पहुंचा और युवक को ट्रेन के नीचे जाने से बचाया. मिली जानकारी के अनुसार अलवर रेलवे जंक्शन (Alwar Railway) पर पलेटफॉर्म नंबर 2 पर चलती गाड़ी में सवार होने की कोशिश के दौरान एक व्यक्ती का पैर फिसल गया. जिससे वो नीचे गिर गया. घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. देखिए वीडियो-