अमरनाथ यात्रा हैलीकॉप्टर की खतरनाक लैंडिंग का वीडियो वायरल Helicopter Landing News
Jul 07, 2022, 12:16 PM IST
Amarnath Yatra : हैलीकॉप्टर की खतरनाक लैंडिंग का वीडियो वायरल। Helicopter Landing। Top News #AmarnathYatra #HelicopterLanding #ViralVideo जम्मू कश्मीर में जारी अमरनाथ यात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है... वीडियो में एक बेकाबू हेलीकॉप्टर पैदल बाबा बर्फानी की ओर बढ़ रहे श्रद्धालुओं के बेहद नज़दीक से हो कर कई बार गुज़रता है । गनीमत रही इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई । फिलहाल प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं ।