Ameesha Patel: स्विमिंग पूल में अमीषा पटेल ने लगाई आग, 46 की उम्र में `सकीना` का बिकिनी अंदाज
Aug 27, 2023, 12:17 PM IST
Ameesha Patel: ‘गदर’ फेम एक्ट्रेस अमिषा पटेल का नया लुक वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमीषा पटेल बिकिनी में है. 46 की उम्र में भी सकीना का ये लुक गदर मचा रहा है. अमीषा पटेल बिकिनी पहने पूल में उतरी हैं, अपनी बोल्डनेस से वो पानी में भी आग लगा रही हैं. देखिए वीडियो-