कोटा PFI का गढ़ बन जाता... कोटा में गरजे अमित शाह, जनता को बताया पहले चरण का परिणाम
Apr 20, 2024, 16:23 PM IST
Amit Shah, Kota News: कोटा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुआ पहले चरण का रिजल्ट बताया. कहा-सभी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ है. अमित शाह मंच से बोले अभी 13 सीटें बाकी है मैं बिड़ला जी को पहले से जनता हूं. कहा कि नकारात्मक समय के भी बिड़ला जी ने संसद को चलाया. उन्होंने किया अगर आपने 2019 में मोदी जी को वोट नहीं दिया होता तो कोटा PFI का गढ़ बन जाता. PFI के लोगों को जेल भेजा. राजस्थान में सरकार बनाते ही ERCP को आगे बढ़ाया. देखिए वीडियो-