Ram Mandir: अमजद खान ने तैयार किया राम मंदिर का हूबहू 3D मॉडल तैयार, सीएम को देना चाहते हैं तोहफा
Feb 10, 2024, 16:07 PM IST
Ram Mandir: आसींद कस्बे के बदनोर गांव के हताई मोहल्ले के रहने वाले आर्टिस्ट अमज़द खान ने 15 दिन में राम मंदिर का हुबहू 3D मॉडल बनाकर तैयार किया है. जिसकी कस्बे में तारीफ की चर्चा जोरों से जारी है. सन बोर्ड और लकड़ी से 15 दिन की कड़ी मेहनत से विश्व प्रसिद्ध अयोध्या का श्री राम मन्दिर का हुबहु 3D मॉडल बनाया जिसकी कस्बे में काफी सराहा की जा रहा है. कलाकार अमज़द चाहते है की सरकार इस कला को सरक्षण प्रदान करे. अमजद यह 3D राम मंदिर राजस्थान के मुखिया भजनलाल शर्मा को देना चाहते हैं. देखिए वीडियो-