Amravati Murder Case अमरावती मर्डर में 3 नए वीडियो Muder Video
Jul 06, 2022, 14:25 PM IST
अमरावती मर्डर में 3 नए वीडियो, चेहरे ढके हुए 3 आरोपी दिखाई दिए, उमेश कोल्हे को चाकू मारते दिखे आरोपी, 4 संदिग्ध व्हाट्सएप ग्रुप की जांच अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या कैसे हुई...सीसीटीवी में रिकॉर्ड तीन नए वीडियो सामने आए है..जिनमें पूरी वारदात की एक-एक डिटेल साफ-साफ दिखाई दे रही है.. सीसीटीवी की ये तस्वीरें अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या की ताज़ा गवाही हैं......इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे हमलावर उमेश कोल्हे को घेरे हुए हैं.....वीडियो में देखा जा सकता है कि उमेश पर हमलावर एक के बाद एक वार कर रहे हैं...