जैसलमेर में धार्मिक स्थल रामदेवरा में शराबबंदी लागू करने की मांग, सीएम को आनन्द सिंह तंवर ने आत्मदाह की दी चेतावनी
Aug 21, 2022, 08:19 AM IST
धार्मिक स्थल रामदेवरा में शराबबंदी लागू करने का मुख्यमंत्री के आदेश की पालना नहीं होने पर आनन्द सिंह तंवर ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. सीएम अशोक गहलोत को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने रामदेवरा में 7 मार्च 2019 को आनन्द सिंह तंवर सहित अन्य ग्रामीणों को ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया था और रामदेवरा में शराबबंदी लागू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे. लेकिन अधिकारियों ने तीन वर्ष बाद भी मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना नहीं की है. आनन्द सिंह तंवर ने 27 अगस्त तक रामदेवरा में शराबबंदी लागू नहीं करने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.