Funny Video : स्विमिंग पूल में नहाने उतरा भैंसों का झुंड, मालिक को हो गया 25 लाख का नुकसान
May 25, 2023, 21:18 PM IST
Funny Animal Video : गई भैंस पानी में,ये तो आपने खूब सुना होगा. पर इस बार जब भैंसों का झूंड पानी में गया तो मालिक को लाखों का चूना लग गया. हुआ ये कि भैंसों का एक झूंड स्विमिंग पूल में उतर गया. ये नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया. भैंसों की इस धमाचौकड़ी से मालिक को 25,000 पाउंड (25,00,000 रुपये) का नुकसान हुआ. एंडी और लिनेट स्मिथ, जो सेवानिवृत्त हैं, उन्होंने एक न्यूड चैनल को जानकारी दी कि भैंसें 70,000 पाउंड के पूल में गिर गईं और भगदड़ मच गई जिससे बाड़ और फूलों की क्यारियां बर्बाद हो गईं. जानवरों को बाद में बचा लिया गया और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. यह घटना पिछले साल जुलाई में हुई थी. देखिए वीडियो-