Animal Fight : बछड़े को चीता ने दबोचा, तभी हुई गाय की एंट्री और चीते को खदेड़ दिया
May 01, 2023, 18:59 PM IST
Animal Fight Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि खुला मैदान है. और कुछ गाए और बछड़े मौजूद है. तभी एक बाघ वहां आता है. और घात लगाकर बछड़े को दबोच लेता है. तभी वहां गाय दौड़कर पहुंच जाती है और गाय को देखते ही चीता बछड़े को छोड़कर भाग खड़ा होता है. इस वीडियो को IFS अधिकारी @susantananda3 ने शेयर किया है. हालांकि यह घटना कहां की है, इस बारे में फिलहाल नहीं कहा जा सकता है. देखिए वीडियो-