Animal Video : दिखाई दिया एलियन जैसा जीव, थूकता है तो निकलती है अजीब सी चीज
Jun 16, 2023, 17:32 PM IST
Animal Video : सोशल मीडिया पर एक अजीब सी वीडियो वायरल हो रही है. वायरल वीडियो एक कीड़े की है. जिसकी अजीबोगरीब क्षमता सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स कीड़े के पीठ पर थपथपाता है और कुछ सेकंड के बाद ही एक पेड़ के जड़ जैसी संरचना को अपने मुंह से बाहर निकालता है. कहा जा रहा है कि यह रिबन कीड़ा (ribbon worm) है, जो बहुत पतला और केवल कुछ मिलीमीटर चौड़ा है. कई कीड़ों में पीले, नारंगी, लाल और हरे रंग के पैटर्न होते हैं. देखिए वीडियो-