Animal Video: धूल में लोट-लोट नहा रहा क्यूटीपाई छोटा हाथी, ये प्यारा वीडियो दिल जीत लेगा
Jan 30, 2024, 15:01 PM IST
Animal Video: सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, क्यूटीपाई छोटे हाथी का ये प्यारा वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, इस वीडियो में अपने बड़े कानों को फड़फड़ाते हुए और खुशी के साथ अपनी सूंड को झुलाते हुए देखा जा सकता है जब एक केयरटेकर धीरे से उसकी पीठ पर धूल छिड़कता है, देखें वायरल वीडियो