Animal Video : तीन बब्बर शेर से भिड़ गया भैंसा, एक को इतना पटका की मूंह लटकाकर निकल गया
Jun 17, 2023, 16:36 PM IST
Lion vs Buffalo, Animal Video : बब्बर शेर के सामने किसी की नहीं चलती. पर कहते हैं न हिम्मत और किस्मत हो तो कुछ भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भैंसा अकेले ही तीन शेरों से भीड़ गया. जंगल के इस वीडियो को ट्विटर यूजर @iftirass ने 27 मई को पोस्ट किया था. जो अब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक भैंसा तीन तीन शेरों के साथ लड़ रहा है. देखिए वीडियो-