Animal Video : बीएसएनल ऑफिस की की छत पर चढ़ा सांड, घंटो मचाता रहा उत्पात
Jun 18, 2023, 17:24 PM IST
Animal Video, Nagaur : नागौर जिले के कुचामन सिटी में घुम रहे बेसहारा पशुओं को सहारा नहीं मिल रहा हैं. जिसके चलते ये बेसहारा पशु शहर के विभिन्न गलियों, मुख्य मार्गो सहित बाजारों में घुमते देखे जा सकते हैं. ऐसा ही एक वाकया रविवार को पेश आया जब एक सांड शहर के एसडीएम ऑफिस के पीछे स्थित बीएसएनल कार्यालय में घुसकर ,कार्यालय की छत पर चढ़ गया. छत पर सांड चढ़ तो गया मगर उसे नीचे उतरने का रास्ता नहीं मिला और सांड काफी देर छत पर ही उछल-कूद करता रहा. सोशल मीडिया पर भी सांड की छत पर चढ़े की फोटो वायरल हो गई. देखिए वीडियो-