Animal Video: बीच सड़क छपरी की तरह लड़ने लगे भालू के बच्चे, लग गया सड़क पर जाम
Sep 01, 2023, 19:45 PM IST
Bear Fight, Animal Video: जानवरों की एक क्यूट वीडियो (Cute Video) वायरल हो रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो भालू (Bear Fight) के बच्चे सड़क पर ही लड़ने लगे. जिसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया. दोनों की क्यूट वीडियो देख लोगों को हंसी आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब दोनों बच्चे लड़ रहे होते हैं. तब उनकी मां बगल में ही होती है. देखिए वीडियो-