Animal video: छात्रा पर गाय ने किया जानलेवा हमला, पहले उठाकर पटका फिर बीच सड़क पर रगड़ा, वीडियो देख दिल दहला
Aug 16, 2023, 13:42 PM IST
Animal video: सोशल मीडिया पर दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देख सकते हैं कैसे स्कूल से लौट रही बच्ची पर गाय जानलेवा हमला कर देती है, पहले तो गाय गुस्से में बच्ची को हवा में उछाल पटक देती है फिर बीच सड़क पर रगड़ने लगती है, किसी तरह बच्ची को गाय से बचा लिया जाता है, देंखे वीडियो