Animal Video : कीर्तन की धुन पर जमकर नाचा हिरण , प्यारा वीडियो देख दिल हार बैठे लोग
May 27, 2023, 13:30 PM IST
Animal Video : कीर्तन की धुन में अक्सर बड़े - बूढ़े सबको खोते देखा होगा लेकिन कीर्तन की धुन में हिरण को खोए शायद ही देखा होगा आपने , कृष्ण भक्ति में लीन हिरण बच्चों से साथ ऐसे डांस कर रहा है मानों वो खुद श्री कृष्ण भगवान का बहुत बड़ा भक्त हो , वायरल वीडियो देख दिल हार बैठे हैं लोग आप भी देंखे वायरल वीडियो