Animal Video: हिरण के बुलंद हौसले ने किया चीते को पस्त, Leopard का रिएक्शन देख तरस खाएंगे आप
Wed, 26 Jul 2023-6:28 pm,
Animal Video: सोशल मीडिया पर चीते का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी कह देंगे की कॉन्फिडेंस हो तो ऐसा हो. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिरण बेखौफ होकर चीता के सामने सीना तानकर खड़ा है. चीता हमला करता है पर हिरण हिलता तक नहीं. उसे इस बात का बिल्कुल खौफ नहीं है कि चीता उसका कभी-भी शिकार कर सकता है. देखिए वीडियो-