Animal Video: मम्मी कर तरह मसाला कूटता नजर आया हाथी, स्किलस देख लोग रह गए हैरान
Aug 12, 2023, 18:35 PM IST
Animal Video: घर में आपने महिलाओं को मसाला कूटते देखा होगा. पर क्या आपने कभी किसी हाथी को मसाला कूटते देखा है. शायद न देखा हो. पर हाथी की एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है. जहां वो बड़े ही आराम से मसाला कूट रहा है. हाथी की ये स्किलस देख लोग हैरान रह गए हैं. देखिए वीडियो-