Animal Video: दो बैलों की लड़ाई के बीच ऑटो लेकर कूद गया शख्स, फिर बैल ने निकाली सारी हेकड़ी
Aug 17, 2023, 15:13 PM IST
Animal Video of bull fight: हाल ही में सोशल मीडिया पर दो गुस्साए बैलों की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में गुस्से से तिलमिलाते दो बैलों को बीच बाजार आपस में भिड़ते देखा जा सकता है, तो वहीं इसी लड़ाई के बीच एक शख्स हीरो बनकर दोनों बैलों की लड़ाई में ऑटो लेकर घुस जाता है, फिर जो होता है वो देख लोग बोलते हैं निकल गई सारी हेकड़ी, देंखे वायरल वीडियो