Animal Video: दो तेंदुओं की लड़ाई में लकड़बग्घों की हो गई मौज, वीडियो देख पंचतंत्र की कहानी आ जाएगी याद
Sep 17, 2023, 17:51 PM IST
Animal Video: जंगल (Jungle Video)के एक से एक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. कुछ फनी (Funny Video) होते हैं तो कुछ सीख देने वाले. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो पंचतंत्र (Panchatantra ki Kahani) की कहानीयों की तरह सीख दे रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो तेंदुए (पिता-बेटा) इम्पाला का शिकार करते हैं. और पेड़ पर ही उसे खा रहे होते हैं. तभी दोनों के बीच लड़ाई होती है और एक तेंदुआ नीचे गिर जाता है. साथ ही शिकार. वहीं नीचे खड़ा लकडबग्घों का झुंड इस मौके को लपक लेता है. देखिए वीडियो-