Animal Video: Monkey का शिकार करने आया था शेर, बंदर ने जंगल के राजा को भगा भगा कर मारा!
Aug 13, 2023, 17:41 PM IST
Animal Video: जंगल की एक से एक वीडियो आपने देखी होगी. पर इस बार कैमरे में कुछ ऐसा हुआ कि लोग हैरान रह गए. जंगल के राजा को बंदर ने भगा दिया. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ बबून पेड़ पर शेर से डरकर बैठे होते हैं. तभी शेर एक बबून का शिकार करने के लिए आता है. वो शिकार करने में सफल होता इससे पहेल दूसरे बबून की नजर शेर पर पड़ी. उसने तुरंत हमला कर दिया. देखिए वीडियो-