Animal Video: दो गैंडों से डर गया बब्बर शेर, सामने से आता देख रास्ता छोड़ कर भाग गए
Sep 08, 2023, 16:27 PM IST
Animal Video: बब्बर शेर (Lion Video) का नाम सुनते ही लोग कांप उठते हैं. पर बब्बर शेर (Funny Video) कांप उठे ये शायद ही आपने सोचा होगा. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि दो शेर आराम से लेटे होते हैं. और जैसे ही गैंडा एंट्री लेता है. ऐसे भाग जाते हैं जैसे शेर नहीं बिल्ली हो. देखिए वीडियो-