Animal Video : नन्हे टाइगर ने पीछे से हमला कर मां को डराया, जंगल का वीडियो हुआ वायरल
Jul 02, 2023, 13:01 PM IST
Animal Video : राष्ट्रीय उद्यान कान्हा के कोर एरिया भले ही पर्यटन के लिए 3 माह बन्द होगा लेकिन बफर जोन में अब भी पर्यटन जारी है. माना जाता है कि कान्हा में टाइगर सिर्फ कोर एरिया में ही दिखते है, परंतु आज शाम बफर एरिया के खटिया जोन के बंटवार क्षेत्र का यह वीडियो बताता है कि कान्हा में टाइगर कोर क्षेत्र हो या बफर एरिया सभी जगह मौजूद है. बाघिन और उसके शावक के मजेदार वीडियो को पर्यटक ने अपने मोबाइल में कैद किया है. शावक नाले में पानी पी रही बाघिन पर अचानक हमला जैसा करता दिख रहा है जिससे कुछ पल के लिए बाघिन भी चौंक जाती है और फिर दोनों सामान्य हो जाते है. देखिए वीडियो-