Animal video: Mountain Lion का क्यूट वीडियो वायरल, बच्चे की तरह झूले से खेलता दिखा पहाड़ी शेर, देंखे वीडियो
Aug 03, 2023, 17:13 PM IST
Animal video: सोशल मीडिया पर पहाड़ी शेर का एक प्यारा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , इसमें एक Mountain Lion यानी पहाड़ी शेर झूले के साथ खेलता नजर आ रहा है. ये शेर पहले लेटे हुए झूले को अपने हाथ से ढकेलता है और जब झूला झूमते हुए वापस उसके पास आने लगता है, शेर का प्यारा वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है, देंखे वीडियो