Animal Video: भेड़ की तरह दिखाई देता है ये सुअर, वीडियो देखकर चकरा जाएगा आपका दिमाग
Sep 21, 2023, 18:17 PM IST
Animal Video: प्रकृति (Nature) कभी कभी कुछ ऐसा दिखा देती है. जिसे देखकर लोग हैरान (Shocking Video) हो जाए. आमतौर पर सुअर (Pig) को हर किसी ने देखा है. इस बीच एक ऐसे सुअर की वीडियो वायरल हो रही है. जहां सुअर भेड़ की तरह दिखाई दे रहा है. जिसे देखकर लोग कंफ्यूज हो गए. बता दें कि इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मंगलिका सुअर (Mangalica Pig) एक हंगेरियन नस्ल का सुअर (Hungarian Breed of Pig) है जिसका ऊनी कोट होता हैदेखिए वीडियो-