Tiger Video: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ सफारी रूट पर घंटों रहा बैठा, इंतजार करते रहें पर्यटक
Dec 29, 2023, 19:34 PM IST
Tiger Video: घने कोहरे और ठंड के बीच पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का आना-जाना भी लगा हुआ है, तो वहीं हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के सफारी के दौरान का एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है.. जिसमें एक बाघ सफारी रूट पर लगे साइन बोर्ड पर लगी टाइगर की आकृति को देख हैरत में पड़ गया. इसके बाद तो वह टाइगर तकरीबन दो घंटे तक बोर्ड को निहारता रहा.. जिसके कारण सफारी रूट में जाम लग गया, देखें वीडियो