Animal Video: रेत तस्करों का हुआ जंगली हाथी से सामना, गजराज ने रेत भरे ट्रैक्टर को धकेला
Nov 26, 2023, 14:05 PM IST
Animal Video: टघोरा वन मण्डल में 60 हाथीयों का दल उत्पात मचा रहा है. जंगल के अंदर अवैध रूप से रेत की तस्करी कर रहे ट्रैक्टर चालकों को हाथी ने दौड़ाया. ट्रैक्टर छोड़ जान बचा कर चालक और मजदूर भागे. बाल बाल बची सबकी जान. चालक और मजदूरों के भागने के बाद एक हाथी ने रेत भरे ट्रैक्टर को धकेला. ट्रैक्टर को धकेलते वीडियो वायरल हो रहा है. घटना कटघोरा के केंदई वनपरिक्षेत्र की है.