Animal Video : जंगली हाथी संग ले रहे थे सेल्फी, गजराज ने बीच रास्ते दौड़ाया
Jul 05, 2023, 18:05 PM IST
Animal Video : जंगली हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने की कोशिश में युवकों को हाथियों ने दौड़ाया. युवकों ने भागकर बमुश्किल हाथियों से अपनी जान बचाई. युवक स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं. मामला पलिया तहसील के दुधवा टाइगर रिजर्व के पलिया गौरीफंटा मार्ग का बताया जा रहा है. देखिए वीडियो-